मतला:
दिल की ख्वाहिश आज पूरी हो जाए।
मैं तेरा, तू मेरी हो जाए।।
दिल की ख्वाहिश आज पूरी हो जाए।
मैं तेरा, तू मेरी हो जाए।।
शेर 2:
चाँद तारों की गवाही भी साथ हो जाए।
आज की रात कोई नई कहानी हो जाए।।
शेर 3:
तिरे सीने से लगकर दिल की धड़कन सुन लूँ।
ये तड़प ख़त्म हो, दिल को आराम हो जाए।।
शेर 4:
तिरे लबों की शबनम मैं पी लूँ।
तिरी आँखों का काजल बादल बन जाए।।
मक़ता:
ज़िन्दगी भर की तलाशें ठहर जाऍं।
'मेघ', ये दुआ है कि ये दुआ कबूल हो जाए।।
बुधवार, ३/९/२५ ,४:०८ PM
अजय सरदेसाई -मेघ
No comments:
Post a Comment