दिल से हमारे पुछो तो हम तुम्हें कितना लाईक करते हैं।
अगर इजाजत हो तो हम तुमको दिल से प्रपोज करते हैं ।।१।।
आरज़ू हैं तिरी के तु मुझे मिल जाए एक दिन।
तिरे लिए ये हम जमीन आसमान एक करते हैं ।।२।।
इस दिल में तेरे प्यार के सिवा और क्या रखा है ।
रात रात भर बेदार तिरा ही इंतजार करते हैं।।३।।
अंदाज-ए-भुहब्बत पर मिरे कुछ तो गौर कीजिए।
दुनियां में एक तिरे सिवा हम किसे प्यार करते हैं।।४।।
गर अब भी नहीं यकीन मुझ पर तो आंखों में मिरी देखिए।
दिल थाम के फिर कहिए हमसे इश्क नहीं करते हैं।।५।।
गुरुवार,८/२/२०२४ , ५:१९ PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
बेदार = बिना नींद के ,sleepless
अंदाज-ए-भुहब्बत = style of
love
No comments:
Post a Comment