ये दिल तुम्हारे दोस्ती का मारा है दोस्तों।
मेरी जिन्दगी में दोस्तों का सहारा है दोस्तों।।
हर बात पर आपके नाम का नारा है दोस्तों।
मुझे तुम्हारे प्यार ने दुलारा है दोस्तों।।
ज़िन्दगी बड़ी ख़ुशी से गुज़र रही है दोस्तों ।
मेरी ज़िन्दगी को दोस्तों ने संवारा है दोस्तों।।
कल जो हुआ वो होकर गुज़र गया दोस्तों ।
आगे जो होगा आपकी मेहरबानियां दोस्तों ।।
दोस्ती मेरे ज़िन्दगी की है ज़िन्दगी दोस्तों।
सब जानते है की मैं अभी हुं कुवारा दोस्तों।।
गुरुवार , १५/२/२०२४ , २:०७ PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
No comments:
Post a Comment