"""""""""""""""""""""
बहुत तन्हाई है
"""""""""""""""""""""
पुरानी यादों लौट आओ बहुत तन्हाई है ।
अकेला छोड़कर न जाओ, बहुत तन्हाई है ।।
दूर रहकर तुम मुझे यु न सताओ ।
मेरी बाहों मे आओ, बहुत तन्हाई है ।।
चाँद अकेला है आज आसमाँ में ।
कहाँ है चाँदनी, बहुत तन्हाई है ।।
ना किसी पंछी का कोई घरौंदा है ।
पेड़ अकेला खड़ा है, बहुत तन्हाई है ।।
इन वादियों मे कौन गीत गुनगुना रहा है ।
मौसम बड़ा सुहाना है, फिर भी, बहुत तन्हाई है ।।
ऐ तमन्नाओं यु ना उठों दिल से चुपके से ।
कोई नहीं है आसपास, बहुत तन्हाई है ।।
वो देखो दूर वहाँ कुछ चराग़ जल रहे हैं ।
यहाँ मगर दिल में अंधेरा है, बहुत तन्हाई है ।।
जाने क्या अपने साथ ये रात लाई है ।
शब-ए-वस्ल है, फिर भी, बहुत तन्हाई है ।।
जाने क्यों कुछ कमी फिर भी महसूस हो रही है ।
तु मेरे साथ है शाम से, फिर भी, बहुत तन्हाई है ।।
बुधवार २९/११/२३ , १:१५ PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
No comments:
Post a Comment