@@@@@@@@@
@@ तलाश हैं @@
@@@@@@@@@
इस जमीं पर आसमाँ की तलाश है ।
इस दिवाने को प्यार की तलाश है ।।
इस दिवाने को प्यार की तलाश है ।।
मैं तन्हा हुं और तन्हा ये सफर भी हैं।
राह में किसी हमसफ़र की तलाश हैं।।
दिल पर जो गुज़री है, कैसे किसे बताएं।
ज़िन्दगी में किसी हम-सर की तलाश हैं।।
इन सुनी सी राहों में , कहीं तो कभी तो हम मिलेंगे ।
जाने क्यु तुझे मेरी और मुझे तेरी , ऐ रहबर , तलाश हैं।।
वो जो गर्द निली आंखें है तेरी , बड़ी गहरी हैं।
डूब न जाए कहीं, एक गोताखोर की तलाश हैं ।।
ये जो चिलमन है तेरी , दुष्मन है हमारी।
तुझे बेनकाब देखु , बड़ी उम्र से तलाश हैं।।
मंगलवार ,७/११/२३ , ४:२४ PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
अजय सरदेसाई (मेघ)
हमसफ़र = साथ यात्रा करनेवाला
हम-सर = समान, बराबर का, बराबर वाला
रहबर = राह दिखाने वाला; मार्गदर्शक
हम-सर = समान, बराबर का, बराबर वाला
रहबर = राह दिखाने वाला; मार्गदर्शक
No comments:
Post a Comment