दरख़्तों से पुछा मैंने खुसफुसाने का सबब
जवाब वहॉँ से आया के हवाएं चल रही है
आफताब से पुछा मैंने आग उगलने का सबब
जवाब वहॉँ से आया के बादलों में नमी नहीं है
गुलों से पुछा मैंने उनके खिलने का सबब
जवाब वहॉँ से आया के रुत बदल गई है।
एक बुलबुल से पूछा उसके खुशीसे गुनगुनाने का सबब
जवाब मिला के रब की बनाई दुनिया में कोई कमी नहीं है।
इक इन्सान से पुछा मैंने बारिश में भिगने का सबब
जवाब मिला मुझे के पास उसके कोई छत नहीं है।
बुधवार २४/४/२४ ०१:४० PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
सबब = कारण
No comments:
Post a Comment