एक प्यार का नगमा है
(new
verses)
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
तूम साथ न दो मेरा
चलना मुझे आता है
हर राग से वाकिफ हूं
गाना मुझे आता है
सुरों के समंदर से
एक धून ही चुरानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है -
१
यु दूर न जाना तूम
वापस यही आना है
मुझसे छुपते हो क्यों
अब ये ही ठिकाना है
छोटीसी दुनियां में
एक घर भी बसाना है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है -२
तुम भुलना चाहो भी
क्या भुल भी पाओगी
दो पल जो साथ चले
उन्हे कैसे भुलाओगे
तडपाओ जो तुम इतना
फिर जान तो जानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है -३
ये
जो काला बादल है
वो
बरसकर ही जाएगा
जिवन
का वो सपना तो
बिखरकर
ही जाएगा
हर
टूटे हुए दिल की
बस
यही कहानी है
जिन्दगी
और कुछ भी नहीं
तेरी
मेरी कहानी है
-४
ये
सामने है जो पल
न
होगा अगले पल
जिवन
का भरोसा क्या
है
आज नही ये कल
ऐसे
ही जिवन से
जिन्दगी
एक बनानी है
जिन्दगी
और कुछ भी नहीं
तेरी
मेरी कहानी है -५
रविवार ५/५/२०२४ , ०१:३० PM
अजय सरदेसाई (मेघ)
No comments:
Post a Comment