Monday, 20 November 2023

मैं अकेला ही चला जा रहा था


मैं अकेला ही चला जा रहा था अपनी राह पर ।
न कोई साथ चला न कोई कारवाॅं बना ।।

मैं अकेला ही  फिर भी चलता रहा राह पर ।
मेंरी किस्मत पर हंसे लोग मुझ पर एक अफसाना बना ।।

तेरे इंतज़ार में देर से खड़ा हु यहॉं पर।
चल अब आके मिल तु कोई और बहाने न बना ।।

जिन्दगी तो चलती रही युही बेगानो सी ।
दिल को छु गए बहुत मगर कोई अपना न बना ।।

सलाह तो हर कोई देता रहा जो मीला।
इस दिवाने का मगर कोई रहबर न बना ।।


सोमवार २०/११/२०२३ , ०८:३० PM

अजय सरदेसाई (मेघ )


No comments:

Post a Comment