रौशनी की किरने खेल रही एक अजब खेल
इन दरख्तों तले देखो धुप छाव का सुन्दर मेल
ये कैसा गज़ब है जादू,इसका कौन चित्रकार है
कुदरत का ये करिश्मा है,ये शोख सायों का जाल
No comments:
Post a Comment