Tuesday, 6 February 2024

दर्द मेरे दिल का मैं मिटाऊ कैसे



 

दर्द मेरे दिल का मैं मिटाऊ कैसे।

तुम नहीं मेरे पास ये भुलाऊ कैसे।।


दिल ने तेरा दर्द बहुत सहा मुद्दत से 

तुझे वो दिल के घाव मैं दिखाऊ कैसे।।


सब जानते है मैं हुं दिवाना तेरा।

तुझे ये बात मैं समझाऊ कैसे ।।


तुम्हे मुझे भुलाकर इक उम्र गुजर गई है

मुझे भी सिखा दे के मैं तुझे भुलाऊ कैसे।।


वक्त के फलक पर चमकते है तिरी यादों के सितारे।

अब तुही बता इन सितारों को फलक से उतारू कैसे।।

 

 

मंगलवार , //२०२४ , :३२ PM

अजय सरदेसाई (मेघ)


No comments:

Post a Comment