Monday, 6 November 2023

किसी राह में कोई रहबर मिले ये सोचते हैं


जिस रहगुज़र चलते है ये सोचते हैं ।
किस शहर में हो बसर ये सोचते हैं ।।

हर सुबह एक नई राह जानिब ।
आज कौनसा नया सफर ये सोचते हैं ।।

न जाने कैसी ये शौक-ए-मुसाफिरी हैं ।
रोज नए शहर से गुज़रे ये सोचते हैं ।।

चलते रेहना हैं,ये मुसाफिर का नसिब ।
न जाने कब ज़िन्दगी रुक जाए ये सोचते हैं ।।

उम्र हो गयी, काश के हमराह मिले कोई ।
किसी राह में कोई रहबर मिले ये सोचते हैं ।।

मंगलवार,०७/११/२०२३ , १०:५२ AM
अजय सरदेसाई (मेघ)


रहगुज़र = रास्ता, राह , पथ 
बसर = गुजारा
शौक-ए-मुसाफिरी = hobby of a traveller 
जानिब = ओर , direction
हमराह = साथ चलाने वाला
रहबर = राह दिखाने वाला

No comments:

Post a Comment