Sunday, 24 September 2023

वक्त लगता हैं


सुनहरी यादें बनाने में वक्त लगता है ।
एक कहानी सुनाने में वक्त लगता है ।।

दिल का आईना हरदम साफ रखना ।
वर्ना धुल हटाने में बहुत वक्त लगता है ।।

लोग तो मिल जाते है जिंदगी मे बहुत ।
मगर सच्चे दोस्त बनाने में वक्त लगता है ।।

कर ली है जब दोस्ती तो निभाईए भी ।
निभाने के लिए मगर दोस्तों वक्त लगता है ।।

निभानी नहीं तो तोड़ दीजिए दोस्ती ।
दिल को संभलने में मगर वक्त लगता है ।।

शनिवार, २४/९/२०२३ , ३:५२ PM 
अजय सरदेसाई (मेघ )

🙏🩷🙏

No comments:

Post a Comment