Wednesday, 1 September 2021

मा'रिफ़त


 

मा'रिफ़त तुम्हारी  खुदा मुझे कैसे होगी ?

अपनी हि जात  कि इरफ़ाँ  जिसे  होगी !

तिरी पर्दा-दारी है मल्हूज़--ख़ातिर

तुझे दिल की आँखों से हम देखते हैं

मिरे पिंडार--इबादत का  कुछ तो  गुमान  कर

मिटा चिलमन--जहालत ,दिखा जमाल--जलवा-गुस्तर


मेघ

//२०२१ , १२:५० PM




मा'रिफ़त - ईश्वर का ज्ञान knowledge

अपनी हि जात - अपने आप को ( who am I )

इरफ़ाँ  होनाज्ञान होना , get to know , understand

पर्दा-दारी  - छूपना , प्रकट होना , invisibility

मल्हूज़--ख़ातिर - borne in  mind , अपने जेहेंन में है

मिरे - mine

पिंडार--इबादत - आराधना कि गौरव , भक्ती का अभिमान

गुमान करना  - अनुमान करना , कल्पना करना, विचार करना, बारे में  सोचना

चिलमन--जहालत - अज्ञान का पर्दा , veil of ignorance 

जमाल--जलवा-गुस्तर - अपने (सच्चे , असली ) स्वरूप को प्रकट कर


जमाल--जलवा-गुस्तर - अपने (सच्चे , असली ) स्वरूप को प्रकट कर


No comments:

Post a Comment